श्रीगंगानगर (राजस्थान)। प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों की तस्करी का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। यह कार्रवाई जिला औषधि नियंत्रण विभाग और चूनावढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने की। टीम ने 1780 नशीले कैप्सूल सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर अमनदीप ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के तहत चूनावढ़ एसएचओ मलकीतसिंह के साथ संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने 32 जीजी रोही में पेट्रोल पंप के पास से दो युवकों को पकड़ा। इनके नाम 23 जेड निवासी देवेंद्रसिंह और 19 जेड निवासी मनोजकुमार बताए गए। दोनों आरोपियों की तलाशी में प्रतिबंधित नशीले प्रीगाबालिन 300 एमजी साल्ट के 1780 कैप्सूल बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि वे 5 ईईए एरिया से ये कैप्सूल खरीदकर लाए थे। इन्हें आगे बेचने की योजना थी।
जांच में पता चला कि ये कैप्सूल हिमाचल प्रदेश के पोंटासाहिब स्थित बायोकोनिक रेमेडीज फार्मा कंपनी के हैं। अब विभाग कंपनी से पत्र लिखकर प्रीगाबालिन 300 एमजी डोज प्रतिबंधित होने के बावजूद इनकी सप्लाई करने के बारे में जानकारी लेगा।