गुवाहाटी। अवैध कफ सिरप की ट्रक से तस्करी पकड़ी गई है। करीमगंज जिले के असम-त्रिपुरा सीमा क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये की कफ सिरप जब्त की गई। 61 हजार बोतलें एक ट्रक में तस्करी कर ले जाई जा रही थी। इसे करीमगंज पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा के पास चुराईबारी इलाके में बरामद किया।

यह है मामला

करीमगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास ने कहा कि नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में असम-त्रिपुरा सीमा पर चुराईबारी चेक पोस्ट पर एक ट्रक को रोका। तलाशी में ट्रक में से 61 हजार अवैध कफ सिरप जब्त कीं। इन सिरप की मार्केट में कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। आरोपी ट्रक चालक विश्वजीत विश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।