वीरपुर (सुपौल) बिहार। बॉर्डर पर नशीली टेबलेट नाइट्राजेपाम और सिरप जब्त की गई है। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को यह सफलता मिली। 45 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी फतेहपुर ने नशीली दवाइयां जब्त की हैं।
यह है मामला
कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या-204 के पास से नशीले पदार्थों की तस्करी की जा सकती है। सूचना के आधार पर एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया। गश्ती दल ने मौके पर जाकर देखा गया कि एक संदिग्ध व्यक्ति बोरी लादे हुए नेपाल की ओर सीमा पार कर रहा है। उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह बोरी को वहीं फेंक कर नेपाल की ओर फरार हो गया। इसके पश्चात फेंकी गई बोरी की तलाशी ली गई। इसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद हुईं।
जब्त सामग्री में नाइट्राजेपाम टैबलेट 900 नग तथा ट्रिप्टिलिडीन हाइड्रोक्लोराइड मिली। वहीं कोडीन फास्फेट युक्त खांसी की सिरप (100 मिलीलीटर) 160 बोतलें शामिल हैं। जब्त की गई नशीली दवाइयों को थाना वीरपुर को सुपुर्द कर दिया है।










