जिरीबाम (मणिपुर)। विनसेरेक्स कफ सिरप की ट्रक से तस्करी करने का मामला पकड़ में आया है। सुरक्षा बलों ने जिरीबाम जिलांतर्गत जिरीबाम थाना क्षेत्र के लेइंगंगपोकपी में एक ट्रक को रोका। ट्रक में कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप विनसेरेक्स की 1560 बोतलें 13 अलग-अलग बक्सों में मिली। ट्रक चालक मैबम प्रेमजीत सिंह (52) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

यह है मामला

एसआई ए. कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में जिरीबाम जिला पुलिस की विशेष मोबाइल गश्ती टीम ने नाका चेकपॉइंट का संचालन किया। इस दौरान टीम ने संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली। ट्रक में 13 अलग-अलग बक्सों में छिपाकर रखी गई कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप की 1,560 बोतलें बरामद हुई।

आरोपी ट्रक चालक माईबाम प्रेमजीत सिंह (52 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। वह मणिपुर के थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई, हिजाम खुनौ का निवासी है। जब्त सामान और आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जिरीबाम पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।