मुंबई। सन फार्मा ने अमेरिका में हेयरफॉल की दवा लॉन्च की है। दवा कंपनी ने हेयरफॉल की ब्रांडेड दवा लेक्सेल्वी (ड्यूरक्सोलिटिनिब) से संबंधित मुकदमे के मामले में इनसाइट कॉरपोरेशन के साथ समझौता और लाइसेंस करार कर लिया है। कंपनी ने अब इस विशेष दवा को अमेरिकी बाजार में उतार दिया है।
इस समझौते से सन को गैर-ऑन्कोलॉजी संबंधी संकेतों के लिए दवा के अमेरिकी पेटेंट के लिए लाइसेंस मिल गया है। इसमें एलोपेसिया एरीटा भी है जो ऑटो इम्यून रोग है और जिसमें बाल झड़ते हैं। सन फार्मा पेटेंट के लाइसेंस के बदले इनसाइट को अग्रिम भुगतान और रॉयल्टी जारी रखेगी। सन ने कॉन्सर्ट फार्मा का अधिग्रहण जनवरी 2023 में 57.6 करोड़ डॉलर में किया था।
इसमें 25.2 करोड़ डॉलर का माइलस्टोन भुगतान भी शामिल था। कॉन्सर्ट फार्मा का इनसाइट के साथ पेटेंट विवाद चल रहा था। उसका कहना था कि कॉन्सर्ट की दवाओं ने उसके कुछ पेटेंटों का उल्लंघन किया है।
आशिका इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार इस समझौते से एक बड़ी कानूनी अड़चन हल हो गई है और लेक्सेलवी के लिए अमेरिका में सहज शुरुआत का रास्ता खुल गया है। कंपनी ने कहा कि ड्यूरक्सोलिटिनिब के प्रवेश से सन का विशेष दवाओं का अमेरिकी पोर्टफोलियो मजबूत होगा और इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।