नई दिल्ली। Sun Pharma को सोने का सिक्का जीतने का लालच देना भारी पड़ा है। राज्य उपभोक्ता आयोग ने दवा कंपनी की अपील खारिज कर दी।

जिला उपभोक्ता आयोग के फैसले को कायम रखा है। इसमें 25 ग्राम का सोने का सिक्का जीतने से जुड़ा भ्रामक और अस्ष्ट विज्ञापन िदया था। इससे ग्राहक को परेशान करने के लिए मुआवजे के तौर 45 हजार देने का आदेश दिया था। इनमें 5 हजार रुपये मुकदमे बाजी खर्च के लिए है। दिल्ली स्टेट कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन ने कहा कि दवा कंपनी द्वारा रिजल्ट न बताने से शिकायतकर्ता  इंतजार करता रहा। उसे आस थी कि वह रिवाइटल कैप्सूल खरीदने पर 25 ग्राम का गोल्ड/सिल्वर कॉइन जीत जाएगा।

इससे उसे कई साल तक चिंता, तकलीफ, दर्द और मानसिक तकलीफ हुई। राज्य आयोग ने जिला उपभोक्ता आयोग के फैसले से सहमति जताई। साथ ही कहा कि अपीलकर्ता (सन फार्मास्यूटिकल्स) जिला आयोग के सामने रिजल्ट की घोषणा में लकी ड्रॉ की डिटेल्स से जुड़ा कोई सबूत दिखाने में नाकाम रहा था।