छिंदवाड़ा (मप्र)। जहरीला कोल्ड्रिफ कफ सिरफ का सप्लायर अरेस्ट कर लिया गया है। 26 मासूमों की मौत के मामले में कोल्ड्रिफ सिरप केस में एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। जांच टीम ने जहरीले डाय-एथलीन ग्लायकॉल के मुख्य सप्लायर शैलेष पांड्या को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

बता दें कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी सनश्री फॉर्मा के मालिक समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब डीईजी रसायन के सप्लायर की गिरफ्तारी सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। पांड्या ही वह व्यक्ति निकला जिसने उत्पादन कंपनी तक जहरीला रसायन पहुंचाया था।

जांच में सामने आया कि शैलेष पांड्या ने श्रीसन फार्मा को इसे उपलब्ध कराया था। यह रसायन मानक गुणवत्ता से बेहद निम्न स्तर का पाया गया। इसी जहरीले रसायन के कारण बच्चों की मौतें हुईं। पांड्या की गिरफ्तारी के साथ इस केस में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 10 हो चुकी है। एसआईटी ने रसायन की खरीद, सप्लाई, बिलिंग और स्टॉक से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं।