सतना, रीवा (मप्र)। कफ सिरप की जगह प्रतिबंधित ‘नशीली गोलियों’ की सप्लाई का मामला प्रकाश में आया है। खाद्य एवं औषधि नियंत्रक दिनेश कुमार मौर्य के निर्देश पर तीन फ्लाइंग स्क्वॉड गठित किए हैं। अस्पताल चौक से शुरू हुई दबिश टीम ने तीन दिन पहले कार्रवाई शुरू की।

मेडिकल स्टोर सील

टीम ने अस्पताल चौक स्थित थोक दवा कारोबारी के यहां छापा मारा। यहां नशेडिय़ों में ‘नीली गोली’ के नाम से बिक रही प्रतिबंधित दवाओं के सबूत मिले। नशीली गोलियों की थोक सप्लाई जबलपुर से सतना और फिर पन्ना-मैहर तक की जाती है। पन्ना जिले में 10 मेडिकल स्टोर्स पर दबिश दी गई। सभी दुकानों के पास खरीदी-बिक्री के रिकॉर्ड संदिग्ध मिले। फिलहाल दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। राजेंद्र नगर स्थित शिव मेडिकल स्टोर को फार्मासिस्ट की जगह किसी अन्य व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा था। इस पर दवा दुकान को तत्काल सील कर दिया गया। दबिश के दौरान एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया भी मौजूद रहे।