मुंबई। बड़ी फार्मा कंपनी की कैंसर दवा को इंग्लैंड में मंजूरी मिलने का समाचार है। बीएसई 200 में शामिल फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी कंपनी क्यूराटेक बायोलॉजिक्स को यूके की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी से बेवक्वोल्वा दवा के लिए मंजूरी मिल गई है। यह दवा कैंसर रोग के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।

अरबिंदो फार्मा के अनुसार क्यूराटेक बायोलॉजिक्स द्वारा बनाई गई बेवक्वोल्वा दवा 25 मिलीग्राम/मिलीलीटर इंजेक्शन के रूप में 4 मिलीलीटर (100 मिलीग्राम) और 16 मिलीलीटर (400 मिलीग्राम) के वायल में उपलब्ध होगी। इसका इस्तेमाल कई तरह के कैंसर जैसे मेटास्टेटिक कोलोरेक्टल कैंसर, फेफड़ों के कैंसर, किडनी के कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ओवेरियन कैंसर के इलाज में होगा।

बताया गया है कि क्यूराटेक के पास 14 बायोसिमिलर दवाओं का विकास चल रहा है। इनमें से ज्यादातर इम्यूनोलॉजी और ऑन्कोलॉजी से जुड़ी हैं। कंपनी के पास 29 मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग केंद्र हैं। इन्हें यूएसएफडीए, यूके एमएचआरए, ईडीक्यूएम, जापान पीएमडीए, डब्ल्यूएचओ, हेल्थ कनाडा, दक्षिण अफ्रीका एमसीसी, ब्राजील एनवीएसए जैसी प्रमुख नियामक एजेंसियों से मंजूरी मिली हुई है।