बाराबंकी (उप्र)। तीन मेडिकल स्टोर के लाइसेंस सस्पेंड कर 16 को नोटिस सौंपे गए हैं। यह कार्रवाई निरीक्षण में मिली खामियों का जवाब न देने पर की गई। 16 अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
तत्कालीन औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने मई 2025 में दिशा मेडिकल स्टोर, पारस मेडिकल स्टोर व सूर्या फार्मेसी का निरीक्षण किया था। जांच के समय इन दुकानों पर कोई फार्मासिस्ट मौजूद नहीं मिला था। पारस व सूर्या पर नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री का कोई लेखा-जोखा भी नहीं मिला था। तीनों दुकान संचालकों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था।
औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने बताया कि तय समय बीतने के बाद भी तीनों दुकान संचालकों ने जवाब नहीं दिया। इसके चलते तीनों दवा दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर हैदरगढ़ में चार, जैदपुर में चार, फतेहपुर में दो, टिकैतनगर में चार और शहर में दो मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस दिए हैं।