सिरसा (हरियाणा)। प्रतिबंधित दवा मिलने पर तीन मेडिकल स्टोरों को सील किए जाने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की। टीम ने जिले के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाएं व अनियमितताएं मिली और उन्हें पर सील कर दिया गया।

यह है मामला

प्रतिबंधित दवा

पुलिस के अनुसार डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने दवा दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने गांव अलीकां में भगवान मेडिकल स्टोर को प्रतिबंधित दवाई टेंपाडोल मिलने पर सील कर दिया।
इसके अतिरिक्त गांव सांवत खेड़ा में व गांव टप्पी में भी दबिश दी गई।

यहां पर भी प्रतिबंधित दवा मिलने पर न्यू कंबोज मेडिकल स्टोर व लाइफ लाइन मेडिकल स्टोर को सील किया गया है। ड्रग्स इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित दवाइयां मिलने और रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं होने के चलते मेडिकल स्टोरों को सील किया गया है।