इकौना, श्रावस्ती (उप्र)। अवैध नशीली दवाओं की बिक्री करने पर दो युवकों को अरेस्ट किया है। श्रावस्ती में नवीन मॉडर्न पुलिस ने औषधि निरीक्षक के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। अवैध नशीली दवाओं की बिक्री में लिप्त दो युवकों को पकड़ा है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 864 ट्राइस्पैस कैप्सूल और 10 एम्पुल ट्रामास्यौर-100 इंजेक्शन जब्त किए। यह कार्रवाई अवैध दवा व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस आगामी कानूनी कार्रवाई में जुटी है।