मुंबई। कोडीन आधारित कफ सिरप बेचने के फिराक में दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने मलाड मालवणी इलाके में कोडीन कफ सिरप की 700 से अधिक बोतलें जब्त की हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नावेद अब्दुल हामिद बटाटावाला (27) और रिजवान वकील अंसारी (29) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी डोंगरी इलाके के रहने वाले हैं।

बताया गया कि कोडीन फॉस्फेट आधरित यह कफ सिरप डॉक्टर की अनुमति के बिना बेचना प्रतिबंधित है। यह एक ओपिओइड ड्रग है, जिससे लत लगने का खतरा अधिक होता है।

यह है मामला

मालवणी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मलाड पश्चिम के एमवी देसाई ग्राउंड के पास दो लोग भारी मात्रा में कोडीन सिरप की खेप लिए हुए हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से बोरियों में बोतलें बरामद की गई। दोनों आरोपियों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है। इसके बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।