भदौरा (गाजीपुर)। दो अवैध अस्पताल सील कर संचालकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भदौरा ब्लॉक क्षेत्र में अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया। गहमर और दिलदारनगर में दो अस्पताल अवैध रूप से संचालित मिले। इनके संचालकों डॉ. एमके राणा और डॉ. मुहम्मद नूर आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह है मामला

गहमर गांव की मधुकर राय पट्टी में स्थित एमके राणा अस्पताल और मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग ने रेड की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन नहीं मिला।

जांच में सामने आया कि अस्पताल में अग्निशमन यंत्र उपलब्ध नहीं थे। न ही दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लिया गया था। अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी भी पाई गई। अधिकारियों ने पाया कि अस्पताल का संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा था। संचालक महेश कुमार राणा से उनके शैक्षणिक दस्तावेज और अस्पताल का पंजीकरण प्रमाण पत्र मांगा। लेकिन वे इन्हें प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया।

अस्पताल का संचालन मानकों और नियमों की अनदेखी कर किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि अस्पताल को सील कर संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सीएचसी भदौरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धनंजय आनंद की शिकायत पर अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम सेवराई संजय यादव, सीओ अनिल कुमार और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।