महराजगंज (उत्तर प्रदेश)। नशीली दवा के 970 इंजेक्शन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ठूठीबारी पुलिस ने बॉर्डर से वाहनों की जांच के दौरान की। आरोपी गोरखपुर से इंजेक्शन लेकर नेपाल जा रहे थे।

यह है मामला

क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक प्रणव कुमार ओझा की टीम इंडो-नेपाल बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी दो युवक बैग लेकर नेपाल की ओर जाते दिखे। पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो वह घबरा गए और बैग में रखे सामान की जानकारी नहीं दे पाए।

पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें से सेरेजैक डायजेपाम आईपी के 480 इंजेक्शन और टैल्जेसिक ब्यूप्रेनोर्फिन आईपी के 490 इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

उन्होंने अपने नाम निरंजन उर्फ विवेक कसौधन (20) निवासी ठूठीबारी और निकेश कुमार (19) निवासी पिपरा बताए हैं। आरोपियों ने बताया कि वे नशे के इंजेक्शन गोरखपुर से लाकर नेपाल में बेचने जा रहे थे।