त्रिपुरा। नशीली दवा की भारी खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। बरामद दवाओं की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई गई है।
यह है मामला
खोवाई जिले के तेलियामुरा उप-विभागीय पुलिस अधिकारी पन्ना लाल सेन ने कहा कि उन्हें एक ट्रक के बारे में सूचना मिली थी, जो नशीले पदार्थों की बड़ी खेप लेकर खोवाई जिले की ओर जा रहा था।
सूचना के आधार पर सुरक्षा तैनात की और चौकियां स्थापित कीं। जब वाहन मुंगियाकामी पहुंचा, तो हमने उसे हिरासत में ले लिया। मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रक की तलाशी ली। पत्थर के चिप्स उतारने के बाद 72 बोरियां मिलीं, जिनमें एस्कुफ और फेंसेडिल की 9,900 बोतलें मिली। जब्त किए गए मादक पदार्थ का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपये है। हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।