मैहर (मध्यप्रदेश)। अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा होने का समचार है। मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मैहर सिविल अस्पताल में एक मरीज़ की मौत के बाद हुए हंगामे के चलते पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।
यह है मामला
मैहर जिले में नादन के पास एक बाइक सवार ने स्टोन क्रशर में लोडर ऑपरेटर का काम करने वाले रामलखन साकेत को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल रामलखन को डायल 100 की मदद से मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान घायल मरीज की मौत हो गई थी। मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को घायल अवस्था मे अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया था। लेकिन यहां डॉक्टरों न तो इलाज किया और न ही उसकी देखभाल की। डॉक्टरों की लापरवाही से रातभर घायल ठंड में तड़पता रहा। इसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मांग की कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, सतना सीएमएचओ एलके तिवारी का कहना है कि ये मामला अभी हमारे संज्ञान में नहीं है। हम प्रभारी डॉक्टर से बात कर मामले की जानकारी लेंगे।