हैदराबाद (तेलंगाना)। अमेरिकी दवा कंपनी एली लिली तेलंगाना में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी यहां अपने विनिर्माण एवं वैश्विक दवा आपूर्ति क्षमता का विस्तार करेगी। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू से मुलाकात की है। विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘तेलंगाना ने अमेरिकी दवा कंपनी एली लिली से एक अरब डॉलर का बड़ा निवेश हासिल किया है। इसके तहत कंपनी हैदराबाद में अपनी विनिर्माण और वैश्विक दवा आपूर्ति क्षमता का विस्तार करेगी।’’ इस निवेश के तहत एली लिली एक नया विनिर्माण संयंत्र और गुणवत्ता केंद्र स्थापित करेगी। इससे राज्य के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

इस रणनीतिक निवेश से उसकी विनिर्माण एवं आपूर्ति क्षमताओं को और मजबूती मिलेगी। इससे उसके विकसित होते खंड को समर्थन मिलेगा। लिली इंटरनेशनल के अध्यक्ष पैट्रिक जोन्सन ने कहा, ‘‘ यह निवेश हमारे वैश्विक नेटवर्क के भीतर क्षमता निर्माण के केंद्र के रूप में भारत में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है।’’ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, ‘‘हैदराबाद में लिली का निरंतर विस्तार दर्शाता है कि वैश्विक स्वास्थ्य सेवा नवाचार में शहर के एक शक्तिशाली केंद्र के रूप में उभर रहा है।’’