नई दिल्ली। फ़ेयरनेस क्रीम के इस्तेमाल करने के भारी नुकसान सामने आए हैं। त्वचा विशेषज्ञ और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. आंचल पंथ ने फ़ेयरनेस क्रीम से सावधान किया है। डॉ. पंथ के अनुसार त्वचा के रंग को निखारने के लिए स्टेरॉयड क्रीम हानिकारक प्रभाव डालती है। शुरुआत में ये क्रीम त्वचा को गोरा करने का काम करती हुई लग सकती हैं। लंबे समय तक इस्तेमाल से त्वचा पतली हो जाती है और नसें दिखाई देने लगती हैं। इससे त्वचा लाल हो जाती है और खुजली, जलन, चेहरे पर बाल बढ़ जाते हैं।
डॉ. पंथ ने कहा कि इनका इस्तेमाल बंद करने से हाइपरपिग्मेंटेशन और मुंहासे हो सकते हैं। इससे लत जैसी निर्भरता पैदा हो सकती है। उन्होंने त्वचा विशेषज्ञ की सलाह के बिना ऐसी स्टेरॉयड क्रीम से बचने को कहा है। इसका इस्तेमाल लोग गोरा होने के लिए करते हैं। पहली बार स्टेरॉयड क्रीम का इस्तेमाल करेंगे, तो लगेगा कि त्वचा गोरी हो रही है। इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करते है साइड इफेक्अ सामने आते हैं।