नई दिल्ली। वेट लॉस करने वाली दवा ओजेम्पिक भारत में लॉन्च हो गई है। डेनमार्क की दवा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने इसे भारतीय बाजार में उतार दिया। इसकी 0.25 मिलीग्राम की शुरुआती खुराक की कीमत 2,200 प्रति सप्ताह है। कंपनी देश में इस इंजेक्शन 0.25 मिलीग्राम, 0.5 मिलीग्राम और 1 मिलीग्राम की खुराक बेचेगी। ओजेम्पिक टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए एक इंजेक्शन है। इसे सप्ताह में एक बार ही लेना होगा।

इस साप्ताहिक इंजेक्शन को 2017 में यूएसएफडीए ने अनुमोदित किया था। तब से यह वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक बिकने वाली दवा बन गई है। वहीं अक्सर वजन घटाने के लिए इसका गैर-तरीके से इस्तेमाल किया जाने लगा।
कंपनी ने अन्य खुराकों की कीमत भी घोषित कर दी है। 1 एमजी डोज की कीमत 11,175 रुपये प्रति महीना होगी। वहीं, 0.5 एमजी डोज की कीमत 10,170 रुपये प्रति महीने रखी है। 0.25 एमजी डोज के लिए 8,800 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे।

साप्ताहिक आधार पर 0.25 एमजी की शुरुआती कीमत 2,200 रुपये प्रति सप्ताह रहेगी। भारत के सीडीएससीओ ने अक्टूबर में टाइप 2 डायबिटीज पीडि़तों के लिए ओजेम्पिक (सेमाग्लूटाइड) को मंजूरी दी थी। एफडीए के अनुसार, ओज़ेम्पिक को डाइट और एक्सरसाइज के साथ लिया जाता है। इससे टाइप 2 डायबिटीज वाले मरीजों में ग्लाइसेमिक नियंत्रण के सुधार में मदद मिलती है।

ओज़ेम्पिक वजन घटाने में भी काफी कारगर साबित हुआ है। इसी कारण यह आजकल बहुत लोकप्रिय हो रहा है। यह हार्मोन खाने के बाद आंतों से निकलता है। ओज़ेम्पिक मस्तिष्क को यह संकेत भेजता है कि आपका पेट भरा हुआ है। इससे आपको कम भूख लगती है। आप कम कैलोरी का सेवन करते हैं। यह हाई कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों की क्रविंग को भी कम करने में मदद करता है।