केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के भारत के उप औषधि नियंत्रक डॉ ए रामकिशन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा चार साल के लिए जैविक मानकीकरण पर सलाहकार पैनल के विशेषज्ञों में से एक के रूप में नियुक्त किया गया है।
डेक्कन क्रॉनिकल से बात करते हुए डॉ. रामकिशन ने कहा, यह अवसर फार्मास्युटिकल विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक क्षमता और विशेषज्ञता और अनुभव के साथ-साथ प्रकाशन और नियामक अनुभव के आधार पर आया है। पहली बार पैनल में एक नियामक को चुना गया है और यह मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है।
ये भी पढ़ें- जेनेरिक आधार में 77 नई दवाएं जोड़ी गईं
हैदराबाद के रहने वाले डॉ ए रामकिशन इस समिति के पहले भारतीय डॉक्टर हैं। उनके पास सीडीएससीओ में 25 सालों की नियामक सेवा है जिसमें वे साल 1998 में मुंबई में ड्रग इंस्पेक्टर के रूप में शामिल हुए थे। काकतीय विश्वविद्यालय से फार्मेसी स्नातक, डॉ. रामकिशन को 35 पुरस्कार और सम्मान से सम्मानित किया गया है।