नई दिल्ली। मंकीपोक्स महामारी के खिलाफ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नई वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। नई वैक्सीन एलसी16एम8 को आपातकालीन इस्तेमाल कयिा जा सकेगा। यह वैक्सीन महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने और इससे लोगों को बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे एमपॉक्स से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर नए उपायों को लागू किया जाएगा और इस संक्रमण के खिलाफ अधिक प्रभावी ढंग से लडऩा आसान होगा।
WHO के औषधियों और स्वास्थ्य विभाग के सहायक डायरेक्टर युकिको नाकातानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य संकट को नियंत्रण में लाना है। एलसी16एम8 वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करना अहम कदम है। यह वैक्सीनेशन, खासकर बच्चों और अन्य उच्च जोखिम वाले समूहों के लिए सुरक्षा प्रदान करेगी। यह वैक्सीन एमपॉक्स के अधिक खतरे वाले देशों में उपलब्ध होगी और इससे महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
वायरल बीमारी है एमपॉक्स
एमपॉक्स एक वायरल बीमारी है, जो एमपॉक्स वायरस के कारण होती है। यह बीमारी आमतौर पर जानवरों से इंसान में फैलती है, लेकिन इसके इंसान से इंसान में फैलने के भी कई मामले सामने आए हैं। एमपॉक्स के लक्षण कुछ हद तक चेचक के समान होते हैं, लेकिन यह बीमारी कम गंभीर होती है। फिर भी, यदि इलाज समय पर न किया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकती है।