जिनेवा। कैंसर की नकली दवा को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने फिर से चेताया है। दरअसल, ईरान और तुर्की में एस्ट्राजेनेका की कैंसर इम्यूनोथेरेपी इम्फिंजी की नकली प्रति के और बैच मिले हैं।

डब्ल्यूएचओ ने साल के शुरू में कहा था कि उसे इम्फिंजी (डुरवालुमैब) के एक नकली बैच की खबर मिली थी। इसका इस्तेमाल नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर सहित कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है।

अब फिर चेतावनी दी है कि नकली दवा के तीन नए बैच प्रचलन में मिले हैं। इनकी पैकेजिंग आर्टवर्क और टेक्स्ट प्लेसमेंट में विसंगतियों के कारण नकली दवा के रूप में पुष्टि हुई है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इन नकली उत्पादों को असुरक्षित मानना चाहिए और कुछ परिस्थितियों में इनका उपयोग जीवन के लिए ख़तरा हो सकता है। इन नकली इंजेक्शनों के इस्तेमाल से अप्रभावी या विलंबित उपचार हो सकता है।