विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) के दिन एक दिसंबर को यूपी के पांच शहरों में ‘वन स्टॉप सेंटर’ शुरू होगी। ‘वन स्टॉप सेंटर’ का मकसद एक ही जगह पर कई बीमारियों की जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है।
केंद्र एचआईवी, टीबी और अन्य गैर-संचारी रोगों के लिए परीक्षण प्रदान करेंगे। कानपुर और वाराणसी में दो-दो केंद्र होंगे जबकि मुरादाबाद, गौतम बुद्ध नगर और मेरठ में एक-एक केंद्र होगा। वर्तमान में 25 राज्यों में वन स्टॉप सेंटर चल रहे हैं।
यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के अपर परियोजना निदेशक हीरा लाल ने बताया कि इन केंद्रों में मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्श की सुविधा भी दी जायेगी। केंद्रों पर लक्षण के आधार पर मरीजों की जांच व जांच के लिए डॉक्टर, एएनएम होंगी।
कानपुर में केंद्र ट्रांसजेंडरों और प्रवासी श्रमिकों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा, जबकि वाराणसी में इंजेक्टेबल ड्रग उपयोगकर्ताओं और ट्रांसजेंडरों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव डॉ. अभिषेक शुक्ला ने कहा, वन स्टॉप सेंटर लोगों को शिक्षित करेंगे और सामाजिक कलंक को दूर करने में मदद करेंगे।