मथुरा। प्रोविजन स्टोर पर रेड कर 35 हजार की दवाइयां बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई औषधि विभाग एवं खाद्य विभाग ने संयुक्त रूप से की। टीम ने दुकान से दो दवाइयों के सैंपल भरकर जांच को भेज दिए।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने शिकायत के आधार पर सौंख रोड पर हिमांशु ट्रेडर्स के यहां रेड की। इस दौरान बिना लाइसेंस के दुकान पर दवा बिक्री होती मिली। औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने बताया कि दुकान से 35 हजार रुपये कीमत की दवा को सील कर दिया। दुकान से जब्त दवाओं के दो सैंपल भरकर जांच को भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
दुकानदार के पकड़े जाने की चर्चा
कोसीकलां। नगर में दवा विक्रेता को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की चर्चा रही। थाना पुलिस से पता चला कि हरियाणा पुलिस गोपाल बाग से एक मेडिकल स्टोर संचालक को अपने साथ ले गई है।