निचलौल। नशीली दवाओं की तस्करी में युवक गिरफ्तार किया गया है। महराजगंज के बरगदवां थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने पडियाताल मंदिर के पास से नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
यह है मामला
मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक नशीली दवाएं लेकर नेपाल जाने वाला है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी में युवक के पास से 60 शीशी डायजापाम इंजेक्शन मिले। साथ ही 59 शीशी बुप्रेनारफीन इंजेक्शन और 60 शीशी पेरानगन इंजेक्शन भी बरामद हुए। प्रोक्सीको इस्पास की 2366 टैबलेट, स्पैस्मो-प्रोक्सीवोन प्लस के 62 पत्ते और नाईट्रावेट के 10 पत्ते मिले। आनरेक्स कफ सीरप की 37 शीशियां भी बरामद हुईं। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पकड़े गए युवक की पहचान बरगदवां निवासी आशीष चौधरी के रूप में हुई। उसके पास से एक मोबाइल फोन और 280 रुपये नगद भी मिले। थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया है।