दिल्ली। एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma ) की दवा S+Etodolac+Paracetamol के निर्माण, बिक्री और स्टोरेज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया है। बता दें कि इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर जांच शुरू हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 7 सितंबर, 2018 को आदेश जारी कर एफडीसी यानी Fixed Dose Combination पर रोक लगा दी थी। बताया गया था कि FDC से मानव जीवन को कई अन्य गंभीर खतरे होने का खतरा है। एमक्योर फार्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के Pfizer मामले का हवाला देते हुए DTAB से जांच के आदेश दिए थे। DTAB ने 25 जनवरी को अपने सुझाव मंत्रालय को भेजे थे।
जुलाई में शेयर बाजार में कंपनी हुई लिस्टेड
जुलाई माह में ही एमक्योर फार्मा शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। नमिता थापर की हिस्सेदारी वाली इस कंपनी की बाजार में बढिय़ा लिस्टिंग हुई। गौरतलब है कि एमक्योर ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 960-1,008 रुपये प्रति शेयर तय किया था और कंपनी के आईपीओ को 67.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।