औषधि विभाग ने की छापेमारी, दवा कारोबारियों में मचा हडक़ंप

महराजगंज। औषधि विभाग ने नगर पालिका नौतनवा में कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित एवं नशीली दवाओं की जांच की गई। एक के बाद एक कई दवा दुकानों पर छापेमारी के चलते अन्य दवा कारोबारियों में हडक़ंप मच गया। कई दुकानदार दुकान का शटर गिराकर फरार हो गए। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम भी साथ रही।

डॉक्टर की पर्ची देखकर ही सिरप देने के निर्देश

जांच के दौरान दुकानदारों को नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को जरूरत अनुसार ही लोगों को देने की हिदायत दी गई। उन्हें बताया गया कि डॉक्टर की पर्ची देखकर ही सिरप दें और उसे रजिस्टर में मेंटेन करने का निर्देश दिया गया। टीम में सीओ जयप्रकाश तिवारी, आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार और राजकुमार गौतम सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

प्रतिबंधित नशीली दवाओं की जांच

ड्रग इंस्पेक्टर शिवकुमार नायक के अनुसार कस्बे में प्रतिबंधित दवा और नशीली दवाओं का कारोबार बढ़ गया है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिली है। नशे पर नकेल कसने के लिए डीएम ने टीम गठित की। टीम ने करीब आधा दर्जन मेडिकल स्टोर्स पर रेड कर प्रतिबंधित व नशीली दवाओं की जांच की। हालांकि, टीम को जांच में कुछ गलत नहीं मिला।