औषधि विभाग ने लिए 75 दवाओं के सैंपल, दो के सैंपल मिले फेल

एक्सपायरी दवा

आजमगढ़। औषधि विभाग ने पांच महीनों में 75 दवाओं के सैंपल लिए थे। लैब से इनकी जांच रिपोर्ट में दो दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। बता दें कि दिसंबर 2023 में जिलेभर में 75 दवाओं के सैंपल लिए गए थे। औषधि विभाग ने इन दवाओं की गुणवत्ता की जांच के आगरा स्थित लैब में भेजा।

अभी इनकी बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया

फरवरी तक लिए गए सैंपल की जांच का ही रिजल्ट सामने आया है। इसमें दो दवाएं अधोमानक पाई गई है। औषधि निरीक्षक का कहना है कि अभी इनकी बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। फिलहाल इनकी जांच की जा रही है।

दो दवाएं मानकों पर खरी नहीं मिलीं।

औषधि निरीक्षक डा. सीमा ने बताया कि अधोमानक दवाओं पर अंकुश के लिए लगातार जांच की जाती है। हाल ही में कुछ सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। इसमें दो दवाएं मानकों पर खरी नहीं मिलीं। जांच के बाद इस मामले में सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया जाएगा।

गौरतलब है कि इन अधोमानक दवाओं में दवा कारोबारियों को दोगुने से अधिक का लाभ मिलता है। इनसे मरीजों की बीमारी भी जल्द ठीक नहीं होती है।