कफ सिरप की तस्करी, धान से भरे दो ट्रकों में 470 पेटी पकड़ी

बर्दवान/पानागढ़ (पश्चिम बंगाल)। कफ सिरप को धान से भरे दो ट्रकों में छिपाकर तस्करी किए जाने का मामला पकड़ में आया है। पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना की पुलिस ने तस्करी कर ले जाए जा रहे कफ सिरप की 470 पेटी बरामद की है। इसकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है।

यह है मामला

पूर्व बर्दवान जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को कफ सिरप की तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर भातार थाना क्षेत्र के छह माइल इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर भारी संख्या में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है।

धान में छिपा रखी थी कफ सिरप की पेटियां

कफ सिरप
कफ सिरप

इस अभियान के तहत धान से भरे दो ट्रकों से 470 पेटी कफ सिरप बरामद किया गया। भातार थाना प्रभारी पंकज कुमार नस्कर के नेतृत्व में यह छापामारी अभियान चलाकर एक गोदाम के पास धान से लदे दो ट्रक में छिपाकर रखे हुए प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया गया है।

दो ट्रकों से 470 पेटी कफ सिरप जब्त

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो ट्रकों से करीब 470 पेटी कफ सिरप जब्त की गई है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जब्त किए गए प्रतिबंधित कफ सिरप मामले की गहनता से जांच में जुटी है।