नई दिल्ली। कैंसर की नकली दवा बनाने वालों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। दिल्ली-एनसीआर में सात आरोपियों, संदिग्धों और इनके सहयोगियों के 10 ठिकानों पर छापेमारी में 65 लाख रुपये नकद बरामद हुए। एक संदिग्ध के बीन बैग में छिपाकर रखे गए 23 लाख रुपये भी मिले। इसके अलावा काफी अहम दस्तावेज और अन्य सबूत भी ईडी को मिले हैं।
दिल्ली-एनसीआर के कुछ अस्पताल भी संदेह के घेरे में
ईडी अधिकारियों के अनुसार कैंसर और कीमोथेरेपी दवाओं को बनाने में एक ऑर्गनाइज गैंग के बारे में जानकारी मिली है। नकली दवा बनाने के मामले में दिल्ली-एनसीआर के कुछ अस्पताल भी संदेह के घेरे में हैं।
ऐसी आशंका है कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ अस्पताल इस गैंग के साथ मिलकर कैंसर से संबंधित नकली दवाओं का पूरा नेटवर्क चला रहे थे। यह रैकेट दिल्ली-एनसीआर के अलावा भी देश के अन्य कई अस्पतालों तक अपनी पहुंच बनाए हुए है।