कॉस्मेटिक की आड़ में नशीली दवा का निर्माण, पुलिस ने रेड कर मौके से दबोचा कारोबारी

कॉस्मेटिक

सिलीगुड़ी। कॉस्मेटिक उत्पाद की आड़ में नशीली दवा और कफ सिरप का निर्माण करने का मामला पकड़ में आया है। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने हैदरपारा इलाके में स्थित एक घर में रात के समय छापेमारी की। पुलिस ने करीब 60 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित कफ सिरप और दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शांतनु मजूमदार बताया गया है।

यह है मामला

भक्तिनगर थाने की पुलिस को नशीली दवा और कफ सिरप बनाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात आरोपी शांतनु मजूमदार के घर पर दबिश दी। कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया गया। टीम ने घर के नीचे बने गोदाम से सैकड़ों कार्टून कफ सिरप और अवैध दवाएं बरामद की।

कॉस्मेटिक
concept image

इसके बाद घर के मालिक और कॉस्मेटिक कारोबारी शांतनु मजूमदार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि हैदरपारा के रहने वाले शांतनु मजूमदार लंबे समय से कॉस्मेटिक कारोबार की आड़ में प्रतिबंधित कफ सिरप और दवाएं भी बेचता था। जब्त प्रतिबंधित कफ सिरप और दवाओं की अनुमानित बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपये बताई गई है।