जन औषधि केंद्र पर रेड, चार दवाओं के सैंपल लिए

जनऔषधि केंद्र: शीर्ष 10 बिकने वाली जेनेरिक दवाओं में से 5 शुगर, हाईबीपी के लिए

सहारनपुर। जन औषधि केंद्र पर छापामारी कर चार दवाओं के सैंपल लिए गए हैं। यह छापामारी अंबाला रोड पर संचालित एक जन औषधि केंद्र पर औषधि निरीक्षक ने की।

छापामारी के दौरान औषधि केंद्र पर कई खामियां मिली। वहीं, जन औषधि सरकारी सस्ती दवाइयों का बोर्ड भी लगा मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए औषधि निरीक्षक ने बोर्ड को उतरवाया। हालांकि केंद ्रपर सरकारी दवा नहीं मिली।

जानकारी अनुसार औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे अंबाला रोड पर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने दवाइयों और लेकर क्रय-विक्रय बिलों की जांच की। इस दौरान केंद्र पर मालिक सुमित सैनी मौके पर नहीं मिला। केंद्र पर कोई भी अभिलेख अपडेट नहीं पाए गए।

चार दवाओं के सैंपल लिए

इसके अलावा, दवाओं का बिल देने के लिए प्रिंटर भी केंद्र पर नहीं था। 10 दवाओं के क्रय बिल भी नहीं मिले। बोर्ड पर जन औषधि सरकारी सस्ती दवाइयों को लिखा देखकर उन्होंने बोर्ड को उतरवाया। उन्होंने बताया कि सरकारी दवा की बिक्री जन औषधि केंद्र पर नहीं की जा सकती। औषधि निरीक्षक ने मौके से चार दवाओं के सैंपल लिए। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है।