फर्रुखाबाद। ड्रग इंस्पेक्टर ने क्षेत्र में कई दवा दुकानों पर छापेमारी कर दवाओं के सैंपल लिए हैं। जानकारी अनुसार औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने कई मेडिकल स्टोरों पर निरीक्षण के दौरान अभिलेखों की जांच-पड़ताल की। कई दवा दुकानदारों को कागजात में कमियां मिलने पर नोटिस सौंपे गए हैं।
दुकान पर नहीं मिला फार्मासिस्ट
ड्रग इंस्पेक्टर के मांगने पर मऊदरवाजा स्थित बाबा मेडिकल स्टोर का संचालक बिक्री अभिलेख नहीं दिखा सका। वहीं, दवा दुकान में सफाई की व्यवस्था भी उचित नहीं मिली। यहां से दो दवाओं के सैंपल लिए गए हैं।
इसके अलावा बीबीगंज के बालाजी चिकित्सालय में खुले मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर कोई फार्मासिस्ट कार्यरत नहीं मिला। यहां पर भी बिना बिल के ग्राहकों को दवाइयां बेची जा रही थी। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों ही फर्म संचालकों को चेतावनी दी गई है कि बिक्री अभिलेख जरूर जारी करें। इन कमियों के चलते दोनों दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हंै।
दो दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने पर ही आगामी कार्रवई अमल में लाई जाएगी। औषधि निरीक्षक ने सभी मेडिकल संचालकों को निर्देष दिए हैं कि वे मरीजों को बेची गई दवाओं का बिल अवश्य दें। इसकी अनदेखी परदवा दुकान का लाइसेंस कैंसिल भी किया जा सकता है।