दवा कंपनी के सीएमडी ने की 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया अरेस्ट

कफ सिरप
concept image

नोएडा। दवा कंपनी के सीएमडी को 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने 6 साल पहले एक निवेशक से 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। इसी आरोप में दवा कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है।

यह है मामला

पुलिस के अनुसासर 5 दिसंबर 2023 को शाकिर हुसैन ने सेक्टर-20 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि चेन्नई के मूल निवासी आरोपी रमानी कल्पति रामचंद्रन वेंकट ने उनकी कंपनी में निवेश के बहाने 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वेंकट के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि दवा कंपनी के कार्यालय दुबई और चेन्नई में हैं, जबकि दिल्ली निवासी निवेशक नोएडा के सेक्टर-18 में एक फर्म का संचालक है।