फारबिसगंज (बिहार)। नशीली टैबलेट व कफ सिरप को तस्करी कर कार में ले जाया जा रहा था। फारबिसगंज पुलिस ने इसे मौके से पकड़ लिया। हालांकि, वाहन चालक फरार हो गया है।
यह है मामला
फारबिसगंज पुलिस को नशीली दवा की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एफसीआई चौक के समीप छापामारी कर कार में भरी 2200 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप व 28,320 पीस नशीली टैबलेट को जब्त कर लिया। इस वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।
नशीली दवा बरामद किये जाने के बाद आदर्श थाना फारबिसगंज में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने इसकी जानकारी दी। साहा ने बताया कि देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप व नशीला टैबलेट की बड़ी खेप फारबिसगंज शहर में प्रवेश करने वाली है।
एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने एक विशेष छापामारी दल का गठन किया। पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों ने एफसीआई चौक वार्ड संख्या 04 निवासी उमेश सरदार पिता सिद्दी सरदार के दरवाजे पर खड़ी कार बीआर 11 पीबी 5457 की तलाशी ली। इसमें 2200 कोडिनयुक्त कफ सिरप व 28,320 नशीला टैबलेट को वाहन सहित जब्त कर लिया गया।
वहीं मौके पर से जब्त उक्त चार चक्का वाहन का चालक उमेश सरदार पिता सिद्दी सरदार फरार हो गया। जब्त कफ सिरप,नशीली टैबलेट की वाहन सहित अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 27 लाख रुपये से अधिक बताई गई है।
एसडीपीओ ने बताया कि फरार चालक एफसीआइ चौक वार्ड संख्या 04 फारबिसगंज निवासी उमेश सरदार पिता सिद्दी सरदार व उक्त वाहन के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। फिलहाल पुलिस फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।