बरगदवा। नशीली दवा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों के कब्जे से 30 शीशी ओनेरेक्श सीरप, 110 एम्पुल डायजापाम इंजेक्शन तथा एक बाइक यूपी 55 एम 8461 बरामद का उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दियर गया है।
यह है मामला
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बरगदवा पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो युवकों को अरेस्ट किया। सूचना पर गणेश यादव पुत्र रामप्रकाश यादव (23) निवासी बरगदवा तथा मिथुन चौधरी पुत्र स्व. महातम चौधरी निवासी बरगदवा थाना स्थानीय के कब्जे से 30 शीशी ओनेरेक्श सीरप, 110 एम्पुल डायजापाम इंजेक्शन तथा एक बाइक यूपी 55 एम 8461 बरामद किया है।
थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध नशीली दवाओं के साथ दोनों युवकों को थाने लाई और थाना 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। इस दौरान उप निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी, रवींद्र नारायण मिश्रा, कांस्टेबल अमन सिंह, संदीप मौर्य, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।