शिमला। नशीली दवा की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। आरोपी कार सवार तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से नाइट्रोजेपाम की 47 गोलियां बिना रैपर के बरामद हुई।

यह है मामला

शिमला के ढली पुलिस थाना के तहत एसएचओ विरोचन नेगी को नशीली दवा तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के तहत पुलिस टीम ने चलौंठी के पास एक कार (एचपी 09सी-7174) को जांच के लिए रोका। कार में सवार 3 युवकों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।

नशीली दवा

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें नाइट्रोजेपाम की 47 गोलियां बिना रैपर के बरामद हुईं। आरोपी कार सवार रविंद्र (45) पुत्र स्वर्गीय जीत राम निवासी गांव धनौट डाकघर व तहसील ठियोग जिला शिमला, राहुल (30) पुत्र मलूक राम निवासी गांव व डाकघर गुम्मा तहसील कोटखाई और विवेक शर्मा (31) पुत्र शिवदत्त निवासी गांव कुंडली डाकघर व तहसील ठियोग जिला शिमला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई में जुटी है।