दक्षिण बंगाल। फेंसेडिल सिरप और अवैध दवाइयों की तस्करी पकड़ेेजाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी बांग्लादेशी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत बटालियन ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना, नदिया और मालदा जिलों में की।
इस दौरान भारी मात्रा में 21 प्रकार की अवैध दवाइयां, 822 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसेडिल जब्त की। साथ ही तस्करों के चंगुल से 05 गायों को मुक्त कराया तथा बांग्लादेशी मवेशी तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तस्कर भारत से बांग्लादेश में फेंसेडिल और मवेशियों की तस्करी करने की कोशिश में थे। जब्त किए माल की कीमत 27,37,005 रुपये बताई गई है।
यह है मामला
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ए.के. आर्या, डीआईजी ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ सख्त कदम उठा रही है। सीमा चौकी नीमतीता, 115 बटालियन के जवानों ने गंगा नदी से 2 गायों के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को पकड़ा।
तस्कर इन गायों को अवैध रूप से बांग्लादेश ले जा रहा था। तस्कर की पहचान बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिले के गांव जगन्नाथपुर निवासी एमडी माणिक के रूप में हुई है। इसके अलावा बटालियन के जवानों ने कुल 822 बोतल फेंसिडिल जब्त की। गिरफ्तार तस्कर तथा जब्त माल को आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया है।