मेडिकल एजेंसी में काफी मात्रा में मिलीं एक्सपायरी दवाइयां

फिरोजाबाद। मेडिकल एजेंसी में जांच के दौरान काफी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां
पाई गई हैं। एसडीएम को एजेंसी पर एक्सपायरी दवाएं रखे होने की सूचना मिली थी।

सूचना के तहत जांच के दौरान दुकान में काफी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं रखी हुई मिलीं। एसडीएम ने मामले से ड्रग इंस्पेक्टर फिरोजाबाद को अवगत कराते हुए दवा एजेंसी का लाइसेंस सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

खरीदी गई दवाओं के बिल भी नहीं मिले

थाना मक्खनपुर क्षेत्र के अंतर्गत नगला मावसी में थोक दवाओं की मयंक एजेंसी के नाम से लाइसेंसी दुकान हैं। जहां पिछले काफी दिनों से एसडीएम आदेश सिंह सागर को एक्सपायारी दवाएं रखे होने की सूचना मिल रही थी। एसडीएम ने अचानक दुकान पर छापामार कार्रवाई की। दुकान में छापामार के दौरान काफी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं पकड़ीं। इसके अलावा दुकानदार खरीदी गई दवाओं के बिल भी टीम को नहीं दिखा सका। इसके अलावा, जांच में जीएसटी चोरी का मामला भी प्रकाश में आया है।