रायबरेली। मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी कर छह संदिग्ध दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सलोन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कई दवाओं के सैंपल भी लिए गए हैं और इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

एक मेडिकल स्टोर पर फिजीशियन सैंपल की 44 टैबलेट बरामद की गई। छापेमारी की सूचना से कई मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।

यह है मामला

ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने सलोन क्षेत्र के गणेशगंज बाजार में शांती मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। यहां पर कई खामियां मिलीं। दो दवाएं संदिग्ध मिलने पर सैंपल लिए गए। वहीं, तीन दवाओं के बिल न मिलने पर इनकी बिक्री पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।

ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि विजय फॉर्मा हेल्थ सेंटर पर फिजीशियन सैंपल रैक में रखे मिले। यहां भी दो दवाओं के सैंपल लेकर तीन दवाओं की बिक्री रोक दी है। दवाओं के सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। मेडिकल स्टोर संचालकों से दवाओं के बिल मांगे गए हैं।