याबा टेबलेट्स की तस्करी रोकी, युवक से 15 करोड़ रुपये की गोलियां बरामद

त्रिपुरा। याबा टेबलेट्स की तस्करी रोकने में सीमा सुरक्षा बल और राजस्व खुफिया निदेशालय को बड़ी सफलता मिली है। एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किए गए युवक से 15 करोड़ रुपये मूल्य की याबा टैबलेट जब्त की गई है।

यह है मामला

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने करीब 15 करोड़ रुपये मूल्य की याबा टैबलेट की एक बड़ी खेप जब्त की है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
बीएसएफ अधिकारी के अनुसार डीआरआई के माध्यम से नशीली दवा तस्करी की जानकारी मिली थी। सूचना के तहत पश्चिमी जिले के अंतर्गत सीमा चौकी (बीओपी) मोहनपुर के क्षेत्र में 42वीं बटालियन के बीएसएफ जवानों ने योजनाबद्ध संयुक्त अभियान चलाया।

अभियान के दौरान टीम ने सिलचर से खोवाई होते हुए अगरतला जा रही एक मारुति कार को रोका गया और गहन तलाशी ली। तलाशी में संदिग्ध याबा टैबलेट के 15 पैकेट बरामद हुए। कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।