रजिस्ट्रेशन के बिना चल रहे प्रयास हॉस्पिटल को सील किया

स्वास्थ्य विभाग

नहटौर। रजिस्ट्रेशन के बिना चलाए जा रहे प्रयास हॉस्पिटल को नोडल अधिकारी ने सील कर दिया है। अवैध हॉस्पिटल पर छापेमारी की सूचना मिलते ही कई क्लीनिक संचालक शटर गिराकर भाग गए।

यह है मामला

नोडल अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. एके सिंह, नायब तहसीलदार धामपुर ओमकार सिंह व राजकमल पुलिस बल के साथ नूरपुर रोड स्थित प्रयास हॉस्पिटल पर पहुंचे। यहां पर उन्हें ओपीडी कर्मचारी मिले। सूचना पर अस्पताल संचालक डॉ. दिनेश कुमार भी वहां पहुंच गए।

प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से रजिस्ट्रेशन आदि कागजात मांगने पर अस्पताल संचालक ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया गया है। इस पर नोडल अधिकारी ने हॉस्पिटल पिछले दो वर्षों से संचालित होने, पहले भी जांच करने की बात कही।

इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल की मदद से स्टाफ, मरीज को बाहर निकाल कर अस्पताल सील कर दिया। नोडल अधिकारी एके सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार के समक्ष हॉस्पिटल को सील कर दिया है। उक्त हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित था।