जयपुर (कैलाश शर्मा) : राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी का त्यागपत्र तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. भंडारी गुरुवार को राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें अपना त्यागपत्र सौंपा। राज्यपाल श्री मिश्र ने इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।