हिसार। गंगवा में श्रीनाथ हॉस्पिटल एंड केयर सेंटर पर छापामारी का समाचार है। सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह छापामारी की।
टीम ने मौके से अवैध रूप से इस्तेमाल किए जा रहे 13 प्रकार के मेडिकल उपकरणों एवं दवाओं को जब्त किया है। हॉस्पिटल मालिक सुरेंद्र ओल्ड ऋषि नगर हिसार का निवासी है। वह अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने का दोषी पाया गया। अस्पताल में रेड के दौरान एक महिला दाखिल मिली।
दवाइयां जब्त कर हॉस्पिटल को सील किया
आरोपी से मेडिकल उपकरणों व दवाओं से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिल पाए। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रवीण छिम्पा की शिकायत पर आईएमसी एक्ट ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। यहां चिकित्सा में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों के अलावा कई तरह की दवाइयां भी मिली।
इनके कोई खरीद बिल नहीं मिल पाए। टीम ने सेंटर पर 13 तरह के मेडिकल उपकरणों सहित दवाइयां जब्त कर हॉस्पिटल को सील कर दिया है।
ये रहे मौजूद
सीलिंग की कार्रवाई के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। आरोपी अस्पताल मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।