बिलासपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार नशे और उसके सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से जब्त की गई कुल 4560 प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और 12 क्विंटल से अधिक गांजे नष्ट कर दिया.
इस दौरान आइजी रतनलाल डांगी और कार्रवाई समिति के सदस्य अधिकारी मौजूद रहें.
आइजी रतनलाल डांगी की अध्यक्षता में मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए समिति बनाई गई है. इसमें रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को शामिल किया गया है.
कई अलग-अगल छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांजा और प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जब्त किया था.
बुधवार को सिलपहरी स्थित स्टील प्लांट में सभी दवाओं व गांजे को नष्ट कर दिया गया.