उत्तराखंड के टनकपुर में अबॉर्शन की दवा रखने वाले एक मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने टनकपुर और बनबसा में संचालित कई क्लीनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान पांच आयुर्वेदिक डॉक्टरों के क्लीनिक में एलोपैथी और प्रतिबंधित दवा मिलने पर क्लीनिक संचालक को नोटिस जारी किया। इस दौरान गर्भपात की दवा मिलने पर एक क्लिनिक सीज कर दिया।

निरीक्षण के दौरान मिली अबॉर्शन कराने वाली दवा

एसडीएम आकाश ने जानकारी दी कि आयुर्वेदिक क्लीनिकों में एलोपैथिक दवाएं मिलने के बाद टनकपुर रेलवे स्टेशन मार्ग शास्त्री चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. मोहम्मद हुसैन, सरकार होम्योपैथिक क्लिनिक के स्वामी डा. आनंद सरकार, आयुर्वेदिक कोमल क्लिनिक के स्वामी दिनेश कुमार और अवैध रूप से क्लिनिक संचालन पर संचालक पवित्र साना को नोटिस जारी किया है।

मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी 

रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित उमा क्लिनिक में गर्भपात कराने वाली दवा मिलने के बाद  क्लिनिक सीज कर दिया। बनबसा में बगैर डेनटिस्ट के क्लीनिक चलाने पर समीर अहमद और विश्वास मेडिकल स्टोर में मरीजों का उपचार करने पर मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस दिया है।

ये भी पढ़ें- युगांडा के एनडीए को मांस में एचआईवी दवा मिलीं

इस दौरान डीएम नवनीत पांडे ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देश पर एसडीएम आकाश जोशी, एसीएम डा. कुलदीप यादव व सीओ अविनाश वर्मा टनकपुर व बनबसा के कई क्लीनिक पर छापेमारी की।