नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने आंत रोग इंफ्लेमेटरी बोवेल डिजीज (आइबीडी) का पता लगाने का आसान तरीका खोज निकाला है। उन्होंने ऐसे करीब 50 प्रोटीन बायोमार्कर की पहचान की है जिससे इस बीमारी की पहचान की जा सकती है। आंत संबंधी इस समस्या के चलते दस्त, पेट दर्द और वजन घटने लगता है। अमेरिका की ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर चंदर मोहन ने आइबीडी के दूसरे विशेषज्ञों के साथ मिलकर स्टूल प्रोटीन बायोमार्करों पर गौर किया। आइबीडी की समस्या उस समय खड़ी होती है जब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अपनी आंत संबंधी कोशिकाओं से मुकाबला करती है। चंदर ने कहा कि सही बायोमार्करों का पता लगने से हम बीमारी की पहचान लक्षण दिखाई पडऩे से पहले ही कर सकते हैं।