भोपाल (मप्र)। अब राज्य में दवा दुकानों के लिए लाइसेंस मात्र 30 दिन के अंदर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, दवाओं के सैंपलों की जांच रिपोर्ट भी 20 दिन के भीतर मिल सकेगी। साथ ही दवा दुकानों के लिए लाइसेंस 30 दिन के भीतर जारी किए जाएंगे। यह निर्देश मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मंत्रालय में विभाग की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने दवा स्टोर्स के साथ ही दवा कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा है। इसके लिए विशेष उडऩदस्ता बनाए जाएंगे। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी जिलों में मार्च तक कम से तीन निजी अस्पताल चिन्हित करने के लिए उन्होंने कहा है। मंत्री ने डॉक्टरों के पद जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। जुलाई से अब तक प्रदेश में 11536 नमूने लिए गए हैं, पर जांच सिर्फ 4491 सैंपलों की ही हो पाई है। खाद्य लैब में कर्मचारियों की संख्या कम होने क वजह से जांच नहीं हो पा रही है। मंत्री ने आऊटसोर्स पर 10 केमिस्ट रखने को कहा है। इसके बाद जांच में तेजी आएगी। मंत्री ने भोपाल के जेपी अस्पताल और इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल को प्रदेश के आदर्श अस्पताल बनाने को कहा है। मंत्री ने कहा कि अच्छा काम करने वाले चिकित्सकों को राज्यस्तर पर सम्मानित किया जाएगा।