नई दिल्ली। केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन ने मुख्यालय में पब्लिक रिलेशन ऑफिस को बनाने का फैसला किया गया है। इस ऑफिस की अगुवाई असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर कुरूक्षेत्र के सुनील, ड्रग इंस्पेक्टर संजय अग्रवाल व असिस्टेंट ड्रग इंस्पेक्टर वीभा शर्मा मिलकर करेंगे। ये ऑफिस 10 से 5-30 के बीच आम लोगों के लिए खुला रहेगा।
पब्लिक रिलेशन ऑफिस के जरिए लोगों को एक सुविधा दी जाएगी जिससे लोग सभी तरह की जानकारी एक जगह पर प्राप्त कर सकेंगे। यहां साफ कर दे कि इस ऑफिस में जाने के लिए पहले किसी प्रकार के अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है।